Facebook में नौकरी कैसे मिलती है ?? | How to apply jobs in Facebook
Hello friends एक बार फिर से मेरे वेबसाइट में स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की किस तरह से Facebook में नौकरी केलिए apply करना चाहिए और कैसे हमको Facebook में नौकरी मिलती है ( How to apply jobs in Facebook ).
हम मे से कोई भी ऐसा नहीं होगा की जिसके पास Facebook का account ना हो. फेसबुक एक सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसका monthly active users 2.7 Billion+ लोग है. इस तरह बहुत बड़ा प्लेटफार्म होने से Facebook अपने users को jobs दिलने में भी मदद करता है. इस आर्टिकल में देखेंगे की किस तरह से फेसबुक पर नौकरी पा सकते है.
Facebook में नौकरी कैसे मिलती है?? ( How get a Jobs in Facebook )
1. Facebook में नौकरी करने के लिए सबसे पहले फसेबूक के Job portal पर जाना होगा।
2. वह से आप अपनी field की job को सेलेक्ट कर सकते है और उस के लिए Apply भी कर सकते है।
3. Apply करने के बाद Facebook आपकी application को देखता है. अगर उन्हें ठीक लगता है तो आपको interview के लिए भी select किया जा सकता है।
4. अगर आप सभी इंटरव्यू में पास हो जाते है तो उसके बाद में आपको जॉब्स केलिए offer मिलता है. अगर आप उस जॉब के ऑफर को Accept कर देते है तो फेसबुक के अन्दर जॉब्स मिल जाती है।
How to Apply Jobs in Facebook
1. अगर आप फेसबुक पर जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले Google पर Facebook Portal jobs को सर्च करना है।
2. सबसे पहले Result को open करना है और search Facebook job को सेलेक्ट करके आपकी field को सेलेक्ट करना है।
3. आपनी experience के हिसाब से जॉब को सेलेक्ट कर के उसकी requirement को देख लेना है। उसके बाद ही जॉब के लिए Apply करना है।
4. Apply पर click करने के बाद आपके पास अगर Resume हो तो Resume को भी अपलोड कर सकते हो। ना तो आप Details को भी fill कर सकते हैं।
तो आप इस तरह से फेसबुक में jobs के लिए Apply कर सकते हैं। अगर आपको job मिल जाता है तो वह आपको Email यह phone number से contact करेंगे।
Consultation:-
अगर आपको फेसबुक में जॉब के लिए Apply करने में कोई भी प्रॉब्लम हो तो नीचे comment करके पूछ सकते हैं।
अगर ऐसे ही latest online jobs के आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे website को follow कर सकते हैं जब कोई भी ऑनलाइन जॉब के latest आर्टिकल अपलोड होगा तो सबसे पहले आपको information मिलेगी।
Click here subscribe the website.
0 टिप्पणियां